अगले कुछ घंटो में इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: May 25, 2024

केरल और फिर मध्य प्रदेश में मॉनसून के आगमन में कुछ ही दिन बचे हैं। हालाँकि, चक्रवात रेमल ने पूरी तस्वीर बदल दी है। मानसूनी हवाएँ, जो शुरू में संतोषजनक गति से चल रही थीं, पिछले दो दिनों में धीमी हो गईं और फिर अंडमान के बाकी हिस्सों के साथ श्रीलंका की ओर अपनी यात्रा फिर से शुरू कर दीं है।

मौसम विभाग के मुताबिक, यह चक्रवात अगले 48 घंटों में बांग्लादेश के तट से टकराएगा, जिसके चलते पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

‘प्रदेश में मौसम का मिज़ाज’

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि इस तूफान का सीधा असर मध्य प्रदेश पर नहीं पड़ेगा। वहीं आज शनिवार को प्रदेश के सधिकांष जिलों में लू चलने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम खराब होने की भी चेतावनी दी है।

‘इन जिलों में लू का अलर्ट’

मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिंड और निवाड़ी में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गुना, नीमच, मंदसौर, श्योपुर कलां, शिवपुरी, अशोक नगर, आगर मालवा, रतलाम, झाबुआ, धार, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन, इंदौर, देवास, बड़वानी, टीकमगढ़, छतरपुर, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, दमोह में येलो अलर्ट जारी किया गया है।