अगले कुछ घंटो में इन जिलों में आंधी-ओलावृष्टि के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: May 15, 2024
MP Weather Update

मई के मध्य में भी मध्य प्रदेश में बारिश ने दस्तक दे दी है हालांकि इस बारिश से सूखे से राहत मिल रही है, लेकिन खेती को काफी नुकसान हो रहा है। राज्य के जय शहर और जिले में भारी बारिश हुई है। भारी बारिश से सूखे की मार झेल रहे प्रदेश के लोगों को राहत मिली है।

‘प्रदेश में मौसम का मिज़ाज़’

राज्य 24 घंटों के दौरान ज्यादातार जिलों में ांहि-तूफान बारिश दर्ज की गई है। बीतें दिन मंगलवार को शिवपुरी, छिंदवाड़ा, गुना, अशोकनगर, विदिशा और बैतूल जिलों में हल्की आंधी के साथ भारी बारिश हुई। मनावर में हवा और बारिश से केले की फसल को नुकसान हुआ है।

‘इन जिलों में है बारिश के आसार’

मौसम विभाग ने श्योपुर, सागर, दमोह, शिवपुरी के कूनो, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, छिंदवाड़ा के पांढुर्ना, पन्ना, छतरपुर के खजुराहो में मध्यम तूफान के साथ बिजली गिरने, ओलावृष्टि और 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट जारी किया है।

‘किसानों की फसलों को हुआ नुकसान’

राज्य के अधिकांश जिलों में बेमौसम बारिश हुई है। शाम को जिले में तूफानी हवाओं के साथ बारिश हुई। इस ऑफ सीजन में फसलों को नुकसान होने वाला है। इसलिए किसान परेशान है। मौसम विभाग द्वारा दिए गए पूर्वानुमान के अनुसार आज शाम प्रदेश के हरदा, बैतूल, इंदौर, भोपाल समेत 12 जिलों में बारिश की संभावना है।