अगले कुछ घंटो में इन जिलों में आंधी-ओलावृष्टि के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: May 22, 2024

राज्य में तापमान में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मानसून की बारिश से अब प्रदेश में तापमान बढ़ने वाला है। मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा दिए गए पूर्वानुमान के मुताबिक आज और कल भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, सागर, और उज्जैन जिलों में मौसम गर्म और उमस भरा रहने की संभावना है।

‘कुछ जिलों में लू को लेकर अलर्ट’

कल से अगले तीन दिनों तक उत्तर मध्य मध्य प्रदेश के उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, दतिया, रायसेन जिले में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है। इसके चलते इन सभी जिलों को येलो अलर्ट दिया गया है। इसके साथ ही कुछ जिलों में बेमौसम बारिश भी होने की संभावना है।

‘इन जिलों में बारिश का कहर’

वहीं, कुछ जिलों में आंधी और बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने संकेत दिया कि अशोकनगर, छिंदवाड़ा, शिवपुरी और मैहर जैसी जगहों पर कम तापमान और संभावित बारिश हो सकती है।

‘कुछ जिलों में ओलावृष्टि की भी सम्भावना’

साथ ही, मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी आशंका जताई है। सागर, बैतूल, विदिशा और उत्तरी छिंदवाड़ा में ओलावृष्टि और 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके अतिरिक्त शिवपुरी, दमोह, उत्तरी भोपाल, राजगढ़, अशोकनगर, सतना, रीवा, सिवनी, पांढुर्ना, पन्ना, मऊगंज और शाजापुर में मध्यम धूल भरी आंधी, तूफान और ओलावृष्टि हो सकती है।