अगले कुछ घंटो में इन जिलों में तूफान-बिजली चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: May 30, 2024

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में इस समय तापमान में बड़ा उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, और फरवरी के अंत से शुरू हुई गर्मी का असर राज्य पर पड़ता दिख रहा है। हालांकि, राज्य के कुछ हिस्सों में पिछले 48 घंटों में मौसम में कुछ अप्रत्याशित बदलाव दर्ज किए गए हैं। वहीं, प्रदेश के कुछ शहरों में बुधवार को तापमान में अचानक 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिसके कारण यहां अचानक ठंडी हवाएं महसूस की गई।

‘प्रदेश में मौसम का मिजाज’

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बैतूल का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस, धार का 40.9 डिग्री सेल्सियस, गुना का 44.7 डिग्री सेल्सियस, खंडवा का 43.1 डिग्री सेल्सियस, रतलाम का 41.5 डिग्री सेल्सियस, शिवपुरी का 46 डिग्री सेल्सियस और आदि स्थानों पर तापमान पिछले दिन के तापमान से 0.2 से 1 डिग्री तक कम दर्ज किया गया है।

‘प्रदेश का सबसे गर्म स्थान’

इस दिन छतरपुर में 48.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो इस दशक का सबसे अधिक तापमान था। बुधवार को छतरपुर राज्य के किसी भी अन्य हिस्से की तुलना में सबसे गर्म स्थान रहा।

‘इन राज्यों में लू का अलर्ट’

मौसम विभाग ने सीधी, टीकमगढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है। रायसेन, सीहोर, शिवपुरी, श्योपुर, अनूपपुर, भोपाल, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, शहडोल, कटनी, खंडवा, खरगोन, नीमच, अशोक नगर, पन्ना और सागर जिलों के कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है।