MP

अगले कुछ घंटो में शीतलहर के साथ प्रदेश के इन जिलों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 14, 2024

प्रदेश में कुछ दिनों से मौसम ने अपना मिज़ाज़ बदला है। बेमौसम बारिश और प्रदेश के कई राज्यों में ओलावृष्टि की वजह से सभी की समस्या बढ़ गई है। इस मौसम से खासतौर पर किसानों को भारी नुकसान झेला पड़ा है। इस वक़्त बारिश और ओलावृष्टि की वजह से राज्यों के किसानों की चिंता बढ़ गई है। यह फसलों का अंतिम दौर चल रहा है। बता दें कि इस समय भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को काफी नुकसान होगा।

मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन और प्रदेशवासियों को इस मौसम से राहत नहीं मिलेगी। प्रदेश में कुछ दिन और बारिश के आसार है। जिसकी वजह से ठण्ड का प्रकोप भी जारी रहेगा। प्रदेश के कई शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे देखा गया है। इसी के साथ मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन राज्य में बारिश और ओलावृष्टि के आसार है।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी:
अगले कुछ घंटो में शीतलहर के साथ प्रदेश के इन जिलों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी कुछ दिन और तापमान में गिरावट देखी जाएगी। इसके साथ राज्य के कई शहरों में मौसम विभाग ने बारिश के साथ ओलावृष्टि की सम्भावना जताई है। माना जा रहा है कि अभी कुछ दिन और ठण्ड का असर रहेगा। मार्च के पहले हफ्ते से गर्मी का एहसास शुरू हो सकता है। ठण्ड के साथ कई जिलों में घना कोहरा भी देखा जा सकता है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश:

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी कुछ जिलों में बारिश की सम्भावना है। प्रदेश के कुछ शहरों में हल्की बूंदाबांदी के साथ-साथ आंधी-तूफान का भी ज़िक्र है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी के आसार जताए है। इसके साथ ही विभाग ने आंधी-तूफान और ओलावृष्टि को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मध्य प्रदेश में ठण्ड का असर और बढ़ चूका है।