फिर नं. 1 बनने की तैयारी, चलेगा स्वच्छता जनभागीदारी अभियान

Akanksha
Published on:

इंदौर: आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के प्रावधान के तहत निगम द्वारा शासन की गाइडलाइन के अनुसार कार्य किया जा रहा है जिसके तहत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2020 तक शहर में स्वच्छता जनभागीदारी अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के की प्रमुख थीम जिसके अंतर्गत सी एंड डी वेस्ट के उचित निपटान, ग्रीन वेस्ट को उठाने, के साथ ही नगर निगम इंदौर द्वारा गीला एवं सूखा कचरे एवं घरेलू जैविक अपशिष्ट को संग्रहित करने के लिए लगाए गए नीले हरे एवं पीले बीन के साथ ही काले कलर के बिन का भी उपयोग करने के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित एवं जागरूक किया जाएगा।

इसके साथ ही नगर निगम इंदौर द्वारा तैयार किए जा रही कंपोस्ट खाद को किसानों को खेती में उपयोग करने के लिए एवं कृषि विभाग और वन विभाग को देने के लिए प्रोग्राम भी तैयार किया जा रहा है।