इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी की रहस्यमयी हत्या के बाद अब उनके भाई विपिन रघुवंशी ने इंसाफ की लड़ाई को नई गति दी है। गुरुवार को वे मेघालय के सोहरा पहुंचे, जहां राजा की हत्या कर उनका शव गहरी खाई में फेंका गया था। विपिन ने वहां भाई की आत्मा की शांति के लिए विशेष पूजा-अर्चना करवाई और घटनास्थल की तस्वीरें व वीडियो भी रिकॉर्ड किए। विपिन का कहना है कि राजा की आत्मा अब भी शांत नहीं है, इसलिए यह पूजा आवश्यक थी।
डेथ सर्टिफिकेट लेने अस्पताल पहुंचे भाई
पूजा सम्पन्न होने के बाद विपिन रघुवंशी ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और फिर उस अस्पताल पहुंचे जहां राजा रघुवंशी का पोस्टमार्टम किया गया था। अस्पताल से उन्होंने आखिरकार भाई का मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया। उल्लेखनीय है कि वह बीते कई दिनों से लगातार पुलिस से संपर्क कर इस प्रमाण पत्र को लेने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अब तक उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई थी।
आज याचिका दाखिल करने की तैयारी पूरी
शुक्रवार को विपिन मेघालय हाईकोर्ट में आरोपी शिलोम जेम्स की जमानत रद्द कराने के लिए याचिका दाखिल कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने बुधवार को ही शिलांग में एक नई वकीलों की टीम नियुक्त की है और याचिका से जुड़े दस्तावेजों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
कैमरे में कैद कर रहे सबूत
विपिन ने घटनास्थल के प्रत्येक हिस्से की तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड किए हैं, ताकि कोर्ट में प्रस्तुत किए जाने योग्य ठोस सबूत तैयार किए जा सकें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अब उनका लक्ष्य इस मामले को अंजाम तक पहुंचाना है और जब तक दोषियों को सजा नहीं दिला लेते, तब तक पीछे नहीं हटेंगे।