इंदौर में RSS प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा में चूक, बुलैट सवार युवक प्लेटफार्म तक पहुंच गया

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 6, 2024

इंदौर में शुक्रवार रात संघ प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा में चूक हो गई। एक युवक अपनी बुलैट लेकर प्लेटफार्म तक पहुंच गया, जिसके कारण सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। मॉडिफाई साइलेंसर लगे होने के कारण बुलैट से गोलियों की आवाज आ रही थी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।


बता दें कि, मोहन भागवत को गांधी नगर ट्रेन से इंदौर से रवाना होना था। पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। लेकिन इस दौरान युवक नंबर प्लेटफार्म पर बुलैट लेकर आ गया। बताया जा रहा है कि, मॉडिफाई साइलेंसर से गोलियों की आवाज आ रही थी। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया।

युवक का नाम इंदरराज दांगी बताया गया है। उसके विरुद्ध जीआरपी थाना में केस दर्ज किया है। टीआइ संजय शुक्ला के मुताबिक युवक मूलत: नानकपुरा जिला विदिशा का रहने वाला है और सांवेर रोड़ स्थित एक कारखाना में सुपरवाइजर का काम करता है। घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।