सतपुड़ा भवन आगजनी: PM मोदी ने दिया CM शिवराज को हर संभव मदद का आश्वासन

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: June 12, 2023

राजधानी भोपाल में सोमवार यानी आज उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है, जब मंत्रालय वल्लभ भवन के समीप स्थित सतपुड़ा भवन में अचानक आग लग गई। आग इतनी ज्यादा भयानक ठीक है। धुएं के गुब्बार दूर से ही दिखाई दे रहे थे। तीसरी मंजिल पर लगी आग धीरे-धीरे चौथी और पांचवी तक पहुंच गई।

हालांकि सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाने का काम शुरू किया गया। लेकिन तब तक भवन में रखी फाइलें जलकर राख हो गई थी। इस आगजनी में कोई भी व्यक्ति को चोट की खबर सामने नहीं आई है। आग लगने के बाद पूरी मल्टी को खाली करवा लिया गया।

बताया जा रहा है कि यह आग सतपुड़ा भवन के आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना के कार्यालय से शुरू हुई, जो कि स्वास्थ्य संचालनालय के कार्यालय तक पहुंच गई। जिस समय आग लगी उस समय बड़ी संख्या में लोग मल्टी में कार्य कर रहे थे ऐसे में जैसे ही आग की जानकारी मिली भवन में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और लोग तेजी से बाहर निकले, जिन दो मंजिलों में आग लगी उसमें कई जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे, जो कि जलकर खाक हो गए हैं।

सतपुड़ा भवन में या आग तकरीबन 4:00 बजे के लगभग लगी है बताया जाता है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। जैसे ही सतपुड़ा भवन में आग खेलना शुरू हुई लोगों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की ऐसे में दमकल अधिकारियों को भी सूचना दी गई और आनन-फानन में कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। हजारों की संख्या में कार्य करने वाले भी भवन के बाहर जमा हो गए।

मुख्यमंत्री चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की ।

मुख्यमंत्री चौहान ने रक्षा मंत्री से बात कर आग बुझाने के लिए एयरफोर्स की मदद मांगी ,रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स को निर्देशित किया। रक्षा मंत्री के निर्देश पर आज रात AN 32 विमान और MI 15 हेलीकाप्टर भोपाल पहुचेंगे। AN 52 और MI 15 बकेट के द्वारा सतपुड़ा भवन में ऊपर से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करेंगे भोपाल एयरपोर्ट रात भर खुला रहेगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने आग के प्रारंभिक कारणों को जानने के लिए कमेटी घोषित की।
कमेटी में एसीएस होम राजेश राजौरा, पीएस अर्बन नीरज मंडलोई, पीएस पीडब्ल्यूडी सुखबीर सिंह और एडीजी फायर रहेंगे। कमेटी , जांच के प्रारंभिक कारणों का पता कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री चौहान को सौपेंगे।