राहत भरी खबर: आम आदमी की जेब को राहत, नहीं बढ़ेंगे बिजली के दाम

Akanksha
Published on:

भोपाल। महंगाई दिन ब दिन आम आदमी की जेब ढीली कर रही है और इंसान को खा रही है। इसी कड़ी में अब महंगाई के दौर में मध्यप्रदेश (MP) के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में फिलहाल बिजली (Electricity) के दाम नहीं बढ़ेंगे। दरअसल, बिजली कम्पनियों ने नियामक आयोग से टैरिफ याचिका वापस ले ली है। उल्लेखनीय है कि, बिजली कम्पनियों ने नियम के विरुद्ध तरीके से विद्युत नियामक आयोग के समक्ष याचिकाएं दायर की थी। जिसके बाद अब उन्होंने यह याचिका वापस ले ली है।

ALSO READ: गोवर्धन सागर का जीर्णोद्धार कार्य प्रारम्भ, उच्च शिक्षा मंत्री समेत इन्होंने किया श्रमदान

आपको बता दें कि, नए वित्तीय वर्ष के लिए बिजली कंपनियों ने बिजली की दरों को 10 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। इसके लिए तीन बिजली कम्पनियों ने नियम के विरुद्ध तरीके से विद्युत नियामक आयोग के समक्ष याचिकाएं दायर की थी। जिसके बाद नियामक आयोग ने आदेश दिया कि नियम के तहत नए सिरे से टेरिफ याचिकाएं दाखिल करें। प्रदेश की पूर्व, मध्य और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण (East, Central and West Zone Power Distribution) कम्पनियों ने आगामी वित्तीय वर्ष के लिए हजारों करोड़ रुपए का घाटा दर्शाया था।

ALSO READ: गोवर्धन सागर का जीर्णोद्धार कार्य प्रारम्भ, उच्च शिक्षा मंत्री समेत इन्होंने किया श्रमदान

साथ ही, कंपनियों ने याचिका में दावा किया था कि उन्हें मौजूदा बिजली दर पर खर्च से कम राजस्व मिलेगा, जिसके लिए बिजली दरों में बढ़ोतरी करनी चाहिए। हालांकि अगर बिजली की दरें बढ़ती है तो उपभोक्ताओं को दो में तीसरा झटका लगता। इससे पहले दिसंबर 2020 को कंपनी ने बिजली की दरें बढ़ाई थी और इसके बाद दूसरी बार 30 जून 2021 में दर बढ़ाई गई थी।