रक्षाबंधन बना और खास, MP को मिलेगा पहली तेजस ट्रेन का तोहफा, 23 जुलाई से होगी शुरू

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 20, 2025

रक्षाबंधन और अन्य आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए, मध्य प्रदेश में पहली बार इंदौर से मुंबई के लिए सुपरफास्ट तेजस स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है। यह सेवा इंदौर से मुंबई की यात्रा करने वाले यात्रियों को अधिक सुविधा और रफ्तार प्रदान करेगी। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की लंबे समय से की जा रही मांग को देखते हुए इस विशेष ट्रेन के संचालन का फैसला लिया है। तेजस स्पेशल ट्रेन 23 जुलाई से 30 अगस्त तक चलेगी।

अवंतिका से महंगी होगी तेजस यात्रा

तेजस स्पेशल ट्रेन का किराया फिलहाल इंदौर से मुंबई के बीच संचालित अवंतिका एक्सप्रेस की तुलना में अधिक होगा। तेजस ट्रेन की गति भी अपेक्षाकृत तेज होगी, जिससे यात्रियों को गंतव्य तक कम समय में पहुंचने की सुविधा मिलेगी। इस ट्रेन के किराए का निर्धारण भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) द्वारा किया जाता है। विशेष बात यह है कि यदि तेजस ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट होती है, तो IRCTC यात्रियों को निर्धारित नियमों के तहत किराया वापस भी करता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस ट्रेन में 5 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए भी पूरा किराया देना होगा। इमरजेंसी कोटा के अंतर्गत यात्रियों को राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और मेल-एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची में होने पर भी बर्थ उपलब्ध कराई जाती है। हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों, गंभीर बीमारियों से पीड़ित यात्रियों या पुरस्कार प्राप्त करने वाले किसी भी श्रेणी के यात्री को किराए में कोई रियायत नहीं दी जाएगी, सभी को पूरा किराया चुकाना होगा।

तेजस ट्रेन की टाइमिंग और शेड्यूल पर एक नजर

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने जानकारी दी कि ट्रेन संख्या 09085 मुंबई सेंट्रल–इंदौर स्पेशल प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 11:20 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1 बजे इंदौर पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 09086 इंदौर–मुंबई सेंट्रल स्पेशल हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 5 बजे इंदौर से प्रस्थान करेगी और अगली सुबह 7:10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।