राजा रघुवंशी हत्याकांड केस में नया ट्वीस्ट, आरोपी आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी ने कोर्ट में किया अपराध से इंकार

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 27, 2025
Raja Raghuvanshi Murder Case

Raja Raghuvanshi Murder Case : राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपियों आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी ने अदालत के समक्ष अपने खिलाफ लगे आरोपों को स्वीकार करने से साफ इनकार कर दिया है। जब दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, तो उन्होंने पूरी तरह चुप्पी साध रखी थी।

यह बात इसलिए खास है क्योंकि इससे पहले शिलांग पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूला था। इस मामले की जांच कर रही पुलिस अब एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेब) की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जो जांच में अहम साबित हो सकती है।

एसआईटी सभी आरोपियों से कर रही गहन पूछताछ

मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआइटी) ने ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्या मामले में ठेकेदार लोकेंद्र तोमर, प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स और चौकीदार बलवीर अहिरवार को छह दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है। इस दौरान पुलिस इनसे सोनम रघुवंशी के आभूषण और पांच लाख रुपये के संदिग्ध धन के संबंध में कड़ी पूछताछ करेगी। तीनों आरोपियों को शिलांग के अपर सत्र न्यायालय में पेश किया गया, जहां पुलिस ने उनसे अतिरिक्त पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की। पुलिस ने अदालत को बताया कि आरोपियों ने केस से जुड़े कई महत्वपूर्ण सबूतों को नष्ट कर दिया है, इसलिए उनसे और पूछताछ अनिवार्य है।

एसआइटी की जांच में पता चला है कि प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स ने अपने कब्जे में आए बैग और मोबाइल फोन को जलाकर सबूत नष्ट करने की कोशिश की। इसके साथ ही आरोप है कि रुपये भी फाड़कर नष्ट कर दिए गए हैं। पुलिस ने अब तक 50,000 रुपये नकद और एक पिस्टल बरामद कर ली है, लेकिन सोनम का लैपटॉप, आभूषण, मोबाइल फोन और राजा की चेन अभी भी पुलिस के कब्जे में नहीं हैं, जिनसे पूछताछ की जानी बाकी है।

आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी

SIT ने बताया कि सिलोम जेम्स ने विक्की उर्फ विशाल को अपना फ्लैट किराए पर दिया था, जिसमें विक्की ने मकान मालिक लोकेंद्र के निर्देश पर कुछ सामान निकाला था। इस कार्रवाई में चौकीदार बलवीर अहिरवार की भी मदद मिली। आरोप है कि आरोपित जांच को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

इसी कारण एसआईटी ने सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी को दोबारा रिमांड पर लेने की योजना बनाई है ताकि आरोपितों से सीधा सामना कराया जा सके और मामले की सच्चाई सामने आए।