मप्र में बारिश का कहर, भोपाल के ईटखेड़ी थाना सहीत कई इलाके जलमग्न

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: August 22, 2022

देश में बीते कई दिने से बारिश का कहर जारी हैं। सोमवार को भोपाल के कई इलाकों में भीषण जल भराव हो गया हैं। एक झील में भारी बारिश के बाद एक बड़ा बोट डूबता दिखाई दिया। एएनआई द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में एक बड़ी नाव को डूबते हुए देखा जा सकता है। राजधानी का बेरसिया रोड बंद और ईटखेड़ी थाना जलमग्न हो गया हैं। जिससे लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

भारी वर्षा को देखते हुए राज्य के मौसम विभाग ने सोमवार को रेड अलर्ट जारी किया, जिसमें 39 जिलें शामिलें है। हाल-फिलहाल में इस बारिश के बंद होने के कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। नर्मदापुरम के अलावा राजधानी भोपाल में भी सभी स्कूलों को आज के लिए बंद किया गया है। राज्य के 39 जिले ऐसे हैं जहा भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है, इन जिलों में भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम, नीमच और मंदसौर, इंदौर, ग्वालियर, धार, खरगोन शामिल हैं।

Also Read : मध्यप्रदेश की सियासत के लिए अगले दो दिन बेहद अहम, गृह मंत्री शाह नए सिरे से बनवा सकते हैं रणनीति

नर्मदापुरम में तवा बांध और भोपाल में तीन बांधों के फाटक बारिश का अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए खोल दिए गए हैं। भारी बारिश के कारण मध्य प्रदेश की सभी छोटी-बड़ी नदियों में जलस्तर में वृद्धि देखने को मिल रही है, जिससे नर्मदा से लेकर चंबल बेतवा ताप्ती शिप्रा तक का जलस्तर बढ़ रहा है। आईएमडी ने कहा कि उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर एक गहरा दबाव क्षेत्र बन रहा है। जिसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है और इसके कम दबाव वाले क्षेत्र में कमजोर होने की उम्मीद है।

आईएमडी ने बचाव दल को किया अलर्ट

जबलपुर के हनुमान ताल और बुंदेलखंड के छतरपुर इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पानी ओवरफ्लो हो गया। इसके बाद इस इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है। भारी बारिश को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। भारी बारिश के कारण कई पुल भी पानी में डूब गए हैं, जिसके कारण सड़कें बंद करनी पड़ी हैं। आईएमडी ने जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को अलर्ट रहने को कहा है।