राहुल गांधी ने उठाया जातिगत जनगणना का मुद्दा, जबलपुर में भाजपा पर बरसे राहुल

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: November 10, 2023

जबलपुर: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने जबलपुर में आमसभा में जनता से मिलकर बताया कि जातिगत जनगणना की जरूरत क्यों है। उन्होंने कहा कि जो जाति व्यक्तियों की आबादी में है, उन्हें सत्ता में भागीदारी मिलनी चाहिए। वही आगे राहुल गांधी ने कहा की प्रदेश और देश में कांग्रेस की सरकार आती है तो गारंटी के साथ जातिगत जनगणना करवाई जाएगी। मैं मोदी नहीं हूं,मैं जो कहता हूं, करता हूं।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के बयानों पर विचार किया और कहा कि उन्होंने इस विषय में कहा कि देश में कोई जात नहीं है, सिर्फ एक जात है गरीबी। राहुल ने जातिगत जनगणना के मामले पर अपने विचार रखे और सत्ता में जाति के अनुसार भागीदारी की मांग की।

राहुल गांधी ने उठाया जातिगत जनगणना का मुद्दा, जबलपुर में भाजपा पर बरसे राहुल

आर्थिक मुद्दे पर विचार:
उन्होंने आर्थिक मुद्दों पर भी अपनी राय दी और अंबानी-अडानी के संबंध में बात की। उन्होंने कहा कि ये उद्योगपतियों देश की आर्थिक संविदान में हुक्म देने वाले हैं और अंबानी व अडानी को देश युवाओं को रोजगार प्रदान करने की जिम्मेदारी नहीं है।

किसानों के मुद्दे पर बयान:
राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर भी बात की और कहा कि केन्द्र सरकार ने 30 हजार करोड़ रुपये की राशि फसल बीमा योजना के लिए दी है, जबकि यह राशि किसानों को पांच हजार करोड़ रुपये देना होता है। उन्होंने किसानों के मुद्दे को उठाया और कहा कि उन्हें उनके अधिकार की रक्षा करनी चाहिए।

भ्रष्टाचार और बेरोजगारी:
राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दे पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि देश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार है और इन मुद्दों को समय पर हल करने की जरूरत है। राहुल गांधी ने सरकार के कामकाज पर भी अपनी राय दी और कहा कि सरकार को नागरिकों के मुद्दों के समाधान में सक्रिय भागीदार बनना चाहिए।