प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दमोह दौरा आज: मुरैना और गुना में भी जनसभा को करेंगे संबोधित, 34 साल बाद दमोह आएंगे देश के प्रधानमंत्री

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: November 8, 2023

मध्यप्रदेश चुनाव 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। चुनावों की तारीखों का एलान होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना अपना प्रचार तेज कर दिया है। सभी राजनीतिक पार्टी अपने वोटरों को लुभाने का हर संभव प्रयास कर रही है। इसी के चलते भाजपा के तमाम बड़े नेता अब अपने वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रहे है।

दरअसल इसी के चलते भाजपा के प्रमुख और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के लिए मैदान में उतर गए है और कार्यकर्ताओं को आए दिन संबोधित कर रहे है। जानकारी के अनुसार आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दमोह में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री मुरैना और गुना में आमसभा को सबोधित करेंगे। आपको बता दें कि पीएम मोदी इससे पहले बुंदेलखंड के सागर जिले में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दमोह दौरा आज: मुरैना और गुना में भी जनसभा को करेंगे संबोधित, 34 साल बाद दमोह आएंगे देश के प्रधानमंत्री

34 साल बाद प्रधानमंत्री का दमोह दौरा

वही जानकारी के मुताबिक देश प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए। दमोह का दौरा बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्युकी 34 साल बाद ऐसा होगा जब किसी प्रधानमंत्री का दमोह दौरा होगा।

भाजपा को बात की जाए तो पीएम मोदी दमोह में 8 विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर सकते है। दमोह में साल 1989 के बाद यह पहला अवसर होगा जब देश के प्रधानमंत्री दमोह आ रहे हैं। वहीं आपको जानकारी दे दें की दमोह एक संसदीय सीट है। जहां से वर्तमान में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल दमोह से सांसद है।