भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में बुधवार को नए शैक्षणिक सत्र अभ्युदय-2025 का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति रही, जबकि प्रख्यात कवि और रामकथा विशेषज्ञ डॉ. कुमार विश्वास ने मुख्य भाषण दिया।
मुख्यमंत्री के सभागार में प्रवेश करते ही अचानक बिजली चली गई, इस दौरान छात्रों ने “भारत माता की जय” के जयकारे लगाये।
कार्यक्रम में माखनलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इसके साथ ही नवागत छात्रों के स्वागत सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली, पत्रकारिता की परंपराओं और सामाजिक जिम्मेदारियों से जोड़ने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर “पोषण अभियान” का समापन भी किया गया, जिसके तहत 1111 पौधे रोपे गए, ताकि पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश फैलाया जा सके। बता दें की यह तीन दिवसीय अभ्युदय-2025 कार्यक्रम 22 अगस्त तक जारी रहेगा।