चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में सियासी घमासान, भोपाल में लगे ‘कमलनाथ वॉन्‍टेड’ के पोस्‍टर, भड़के कांग्रेसी

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: June 23, 2023

भोपाल। मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है और इससे पहले राजनीति भी शुरू हो गई है। विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल पूरी तरह से गरम होने लगा है। अब भोपाल के बाजारों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में कमलनाथ को वांटेड और करप्शन नाथ बताया गया है। पोस्टर किसने लगाए है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की जाँच में लगी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, इन पोस्टरों में स्कैनर भी दिया गया है। इसमें लिखा है कि 15 माह के घोटाले देखने के लिए मोबाइल से स्कैनर को स्कैन करें। भोपाल के मनीषा मार्केट समेत कुछ चौराहों पर कमलनाथ के पोस्टर लगे है। इन पोस्टरों पर ‘करप्शन नाथ’ लिखा दिखाई दे रहा है। भोपाल के मनीषा मार्केट क्षेत्र में कमलनाथ के फोटो सहित एक दर्जन से अधिक पोस्टर लगे हुए हैं।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ये पोस्टर्स बीजेपी की कारस्तानी है। कांग्रेस के केके मिश्रा ने कहा कि इस पोस्टर अभियान की हमें चिंता नहीं है। क्योंकि, कमलनाथ जनता के दिलों में हैं। पोस्टर पर मचे सियासी बलाव पर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने इस मामले को बीजेपी का बैखलाहट बताया है। कमलनाथ के इन पोस्टरों को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है।

Also Read – जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 4 आतंकियों को किया ढेर

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, कांग्रेस के अंदर इन दिनों जमकर घमासान मचा हुआ है। अब कमलनाथ का QR कोड के साथ ये पोस्टर भोपाल के शाहपुरा इलाके में लगाया गया है। पोस्टर में उन्हें वांटेड और करप्शन नाथ बताया गया है। बीच बाजार में लगाए गए पोस्टर को आने-जाने वाला हर व्यक्ति और वाहनचालक रूक-रूक कर देख रहे हैं।