प्रधानमंत्री आवास योजना के इन लाभार्थियों को सरकार ने दी बड़ी राहत, होम लोन पर मिलेगी 1.80 लाख रुपए की छूट

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: August 8, 2025
PM Awas

प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे चरण के तहत एलआईजी और एमआईजी वर्ग के लिए सरकार ने बड़ी राहत की घोषणा की है। अब घर खरीदने, बनवाने या फ्लैट लेने वाले को 180000 रुपए तक की ब्याज सब्सिडी दी जाएगी। यह लाभ 1 सितंबर 2024 के बाद स्वीकृत या वितरित होम लोन पर लागू किया गया है।

इन्हें मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना के इन लाभार्थियों को सरकार ने दी बड़ी राहत, होम लोन पर मिलेगी 1.80 लाख रुपए की छूट

ऐसे में लोअर इनकम ग्रुप और मिडल इनकम ग्रुप के लाभार्थियों को सीधा-सीधा लाभ मिलेगा। बता दे कि इस योजना के तहत 180000 रुपए तक की ब्याज सब्सिडी का लाभ लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा। लाभ सीधे बैंक खाते में स्थानांतरित होगी। मकान की ईएमआई में इससे बड़ी राहत मिलेगी। खास कर पहली बार घर खरीदने वालों के लिए यह सुनहरा मौका होगा।

योजना के नोडल अधिकारी सुनील दुबे के मुताबिक लोअर इनकम ग्रुप और मिडल इनकम ग्रुप श्रेणी के पात्र लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। योजना का लाभ नया मकान खरीदने, मकान निर्माण या फ्लैट लेने पर उपलब्ध कराया जाएगा।

कैसे मिलेगा लाभ

यह योजना खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो अपना पहला घर खरीदना चाहते हैं। जिनकी आमदनी सीमित है लेकिन घर का सपना बड़ा है। जो EMI को कम करना चाहते हैं।

  • इसके लिए उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत आवेदन के लिए सरकारी पोर्टल या नजदीकी बैंक से संपर्क करना होगा।
  • आवेदक की वार्षिक आय और पात्रता की शर्तों को ध्यान से पढ़ना होगा।
  • लोन 1 सितंबर 2024 के बाद स्वीकृति या आवंटित होना चाहिए।
  • वही पात्रता पुष्टि के बाद ब्याज अनुदान सीधे बैंक खाते में भेजा जाएगा।