PM Modi Live: भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचे PM मोदी, करोड़ों कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

ashish_ghamasan
Published:

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। उनका यह दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि इस साल के अंत में यहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। खराब मौसम और तेज बारिश की वजह से हेलीकॉप्टर के बजाय पीएम मोदी सड़क मार्ग से रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचे है।

PM Modi Live: भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचे PM मोदी, करोड़ों कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के चुनावी अभियान का शंखनाद करने के लिए खुद भोपाल पहुंचे। उन्होंने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देश की 5 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने वंदे भारत ट्रेन के अंदर छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनके साथ संवाद किया।

naidunia

Also Read – प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल के कमलापति स्टेशन से 5 वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

PM मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘ये ट्रेनें मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड में कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी। प्रधानमंत्री ने पिछले साल लाल किले के प्राचीर से ऐलान किया था कि अगले 1 साल के अंदर देश में 75 वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के तहत 543 लोकसभाओं के 10 लाख और मध्यप्रदेश के 64,100 बूथ के कार्यकर्ताओं को डिजिटली संबोधित करेंगे। पीएम अगले साल होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर करोड़ों कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo)