एक बार फिर प्रदेश के मौसम में हुआ बड़ा बदलाव, गरजेंगे बादल, चलेगी तेज आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: April 10, 2023

MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन मौसम करवट बदल रहा हैं। इन दिनों मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। यहां पर प्रदेशवासियों को कभी तेज धूप तो कभी बेमौसम बरसात का सामना करना पड़ रहा है। कई क्षेत्रों में तेज हवा के साथ ओलावृष्टि भी हो रही है। हालांकि अब अप्रैल का माह शुरू हो गया है ऐसे में अभी भी मौसम में कई प्रकार के परिवर्तन देखने को मिल रहे है। मौसम विभाग के अनुसार माने तो नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश के एक बार फिर मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा।

छाए रहेंगे बादल

30 जनवरी को कई जिलों में छाए रहेंगे बादल, क्या गिरेगा पारा ? | Clouds will  prevail in many districts on January 30, will mercury fall? - Dainik Bhaskar

 

मौसम एक्सपर्ट्स के अनुसार पूरे प्रदेश में बादल छाएं रहेंगे, बरसात के साथ तेज आंधी के भी प्रबल आसार बने हुए है। मौजूदा समय में 4 मौसम प्रणाली सक्रिय है। इस नए सिस्टम से ग्वालियर में 5 के बाद बारिश देखने को मिलेगी तो भोपाल में 11 अप्रैल को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसी के साथ 4-5 अप्रैल को इंदौर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रीवा, चंबल, उज्जैन संभाग में बादल छाए रहेंगे। आज सोमवार से प्रदेश में नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है। जिसके प्रभाव से 15 अप्रैल तक प्रदेश में बादल छाए रहेंगे साथ ही बारिश भी होगी। वहीं अप्रैल के पहले सप्ताह में अधिकतम टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस से कम ही बने रहने की आशंका बनी हुई है।

Also Read – Electricity Bill : बिजली का बिल न भरने वालों की अब खैर नहीं, होगी बड़ी कारवाई, सीज होगा बैंक खाता

पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा प्रभाव

IMD Alert-कई सिस्टम एक्टिव, पश्चिमी विक्षोभ का फिर दिखेगा प्रभाव, इन जिलों  में बारिश-तेज हवा के आसार - CGWALL-Chhattisgarh News

MP मौसम विभाग के अनुसार, 9 और 10 अप्रैल को बादलों का सिलसिला फिर से शुरू हो जाएगा। जिसका प्रभाव 10 अप्रैल तक रहेगा। इस कारण टेंपरेचर 40 डिग्री के करीब ही रहेगा। वहीं ग्वालियर में 10 से 12 अप्रैल के मध्य फिर से बादल छाने के साथ बारिश के आसार बनेंगे। जबलपुर में अभी मौसम शुष्क रहेगा लेकिन 10 अप्रैल के बाद मौसम में आंशिक रूप से बदलाव होगा।10 से 12 अप्रैल को हल्के बादल छाए रहेंगे। 20 अप्रैल तक प्रदेश में लू के आसार कम है, अप्रैल अंत तक गर्मी का असर देखने को मिल सकता है।