Electricity Bill : बिजली का बिल न भरने वालों की अब खैर नहीं, होगी बड़ी कारवाई, सीज होगा बैंक खाता

Share on:

उपयोगकर्ता जब तक अपना बिजली बिल(electricity bill)नहीं भरेंगे, तब तक वे खसरे से जुड़ी प्रॉपर्टी का न तो नामांतरण कर सकेंगे और न ही उसे बेच पाएंगे। विद्युत वितरण इंडस्ट्री ने Electricity उपयोगकर्ताओं से अपील की है कि वे बिजली बिलों का समय रहते ही भुगतान करें। जिनका बिजली का बिल बकाया होगा। उनपर खसरे में भी बकाया राशि की जानकारी दाखिल कराने की कार्रवाई की जाएगी।

बिजली का बचा हुआ बिल या फिर यूं कहें की बकाया बिल का अगर समय पर भुगतान न किया तो उपभोक्ताओं के बैंक अकाउंट मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सीज कर सकेगी। इसके अतिरिक्त बैंक अकाउंट की कुर्की और खसरों में बकाया राशि की जानकारी दर्ज होगी। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से।

कैसे भरे ऑनलाइन बिजली बिल

इलेक्ट्रिसिटी बिल के पेमेंट (Electricity Bill Payment) के लिए ई-फैसिलिटी का फायदा उठाते हुए उपभोक्ता घर बैठे ही Electricity Bil सरलता से डिपॉजिट कर सकते हैं। यह सहूलियत शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है।
Electricity उपभोक्ता https://portal.mpcz.in/web/ के जरिए आसानी से बिजली के बिल का पेमेंट कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट का सरल तरीका।

Also Read – हमारे साथ कीजिए देश और दुनिया के प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन

  • सर्व प्रथम आपको https://portal.mpcz.in/web/ पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको बाएं ओर क्लिक हेयर टू पे पर प्रेस करना होगा।
  • अब आपके पास नया पेज खुलेगा जिसमें आपको कुछ महत्वपूर्ण इनफार्मेशन भरनी होंगी।
  • अब यहां पर आपको अपना IVRS Number और 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • अब सेंड ओटीपी पर प्रेस कर देना होगा। जिसके बाद आपका बिल खुलकर सामने आ जाएगा।
  • अब यहां पर आप अपनी कार्ड डिटेल को डालकर अपने electricity bill का शुल्क अदा कर सकते हैं।
  • अब आप गूगल पे, फोन पे, पीटीएम और नेट बैंकिग के द्धारा भी अपने electricity bill का भुगतान कर सकते हैं।