MP News: कांग्रेस के ‘महंगाई मुक्त भारत’ अभियान को सफल बनाने आएंगे मुकुल वासनिक

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: March 29, 2022

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक(Mukul Wasnik) 3 और 4 अप्रैल को प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, शाजापुर एवं देवास जिलों के प्रवास पर रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रशासन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि श्री वासनिक 3 अप्रैल को पूर्वान्ह 11.45 बजे इंदौर पहुंचेंगे।

वे दोपहर 12 बजे इंदौर से उज्जैन के लिए प्रस्थान कर दोपहर 01 बजे उज्जैन पहुंचेंगे और वहां दोहर 2 बजे से जिला कांग्रेस कमेटी उज्जैन द्वारा आयोजित महंगाई मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। आपका रात्रि विश्राम उज्जैन में रहेगा।

MP News: कांग्रेस के 'महंगाई मुक्त भारत' अभियान को सफल बनाने आएंगे मुकुल वासनिक

Must Read: Indore में Kids College की बस ने एक्टिवा को मारी जोरदार टक्कर, 1 महिला की मौत, 2 गंभीर

श्री वासनिक दूसरे दिन 4 अप्रैल को सुबह 9 बजे उज्जैन से शाजापुर रवाना होंगे। वे पूर्वान्ह 11 बजे शाजापुर में शाजापुर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित महंगाई मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे कार्यक्रम उपरांत दोपहर 1.30 बजे शाजापुर से देवास जायेंगे और वहां भी दोपहर 2 बजे देवास जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित महंगाई मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम शामिल होंगे। श्री वासनिक कार्यक्रम उपरांत इंदौर जायेंगे और वहां से रात्रि 9.15 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।