MP की पहली तेजस ट्रेन तैयार, इंदौर-मुंबई के बीच करेगी सफर, 23 जुलाई से शुरू होगी यात्रा, जानें कितना होगा किराया ?

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 22, 2025

मध्यप्रदेश की पहली तेजस सुपरफास्ट ट्रेन 23 जुलाई को मुंबई से अपनी पहली यात्रा शुरू करेगी, जबकि इंदौर से यह 24 जुलाई को रवाना होगी। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन संचालित की जाएगी। आईआरसीटीसी ने इसकी बुकिंग 21 जुलाई से शुरू कर दी है।

किराया तीन अलग-अलग श्रेणियों में निर्धारित किया गया है। पहली श्रेणी एसी थ्री टियर है, जिसकी कुल कीमत 1,805 रुपये रखी गई है। इसमें 1,634 रुपये बेस फेयर, 40 रुपये आरक्षण शुल्क, 45 रुपये सुपरफास्ट शुल्क और 86 रुपये जीएसटी शामिल हैं।

दूसरी श्रेणी एसी टू टियर के लिए किराया 2,430 रुपये निर्धारित किया गया है। इसमें 2,219 रुपये का बेस फेयर, 50 रुपये आरक्षण शुल्क, 45 रुपये सुपरफास्ट शुल्क और 116 रुपये जीएसटी शामिल हैं।

तीसरी श्रेणी एसी फर्स्ट क्लास के लिए किराया 3,800 रुपये तय किया गया है। इसमें 3,484 रुपये बेस फेयर, 60 रुपये आरक्षण शुल्क, 75 रुपये सुपरफास्ट शुल्क और 181 रुपये जीएसटी शामिल हैं।

दुरंतो-अवंतिका से महंगी तेजस, समय में पीछे

इंदौर से सप्ताह में दो बार चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस (12228) रात 9 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:20 बजे मुंबई पहुंचती है। इस तरह यह ट्रेन कुल 11 घंटे 20 मिनट का सफर तय करती है।

तेजस एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 09086) इंदौर से शाम 5 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 7:10 बजे मुंबई पहुंचेगी। इस प्रकार यह ट्रेन कुल 14 घंटे 10 मिनट का सफर तय करेगी।

इंदौर से मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का किराया और यात्रा समय, दुरंतो एक्सप्रेस और अवंतिका एक्सप्रेस की तुलना में अधिक है। तेजस, दुरंतो की अपेक्षा लगभग 3 घंटे और अवंतिका की तुलना में करीब 1 घंटे अधिक समय लेती है।

हर दिन संचालित होने वाली अवंतिका एक्सप्रेस (12962) शाम 5:40 बजे इंदौर से रवाना होती है और अगले दिन सुबह 6:40 बजे मुंबई पहुंचती है। इस प्रकार, ट्रेन कुल 13 घंटे की यात्रा तय करती है।

दुरंतो-अवंतिका से महंगी तेजस यात्रा

इंदौर और मुंबई के बीच संचालित तेजस स्पेशल ट्रेन का किराया, इसी रूट पर चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस और अवंतिका एक्सप्रेस की तुलना में ज्यादा रखा गया है।

फिलहाल इंदौर-दुरंतो एक्सप्रेस में सेकेंड सीटिंग का किराया 460 रुपए है, जबकि एसी इकोनॉमी क्लास के लिए 2070 रुपए, थर्ड एसी के लिए 2205 रुपए, सेकेंड एसी का किराया 2975 रुपए और फर्स्ट एसी का किराया 3670 रुपए निर्धारित है।

अवंतिका एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का किराया 465 रुपए है, जबकि एसी इकोनॉमी के लिए 1130 रुपए, थर्ड एसी के लिए 1220 रुपए, सेकेंड एसी का 1715 रुपए और फर्स्ट एसी का किराया 2870 रुपए तय किया गया है। तेजस स्पेशल ट्रेन के किराए तय करने का अधिकार आईआरसीटीसी के पास रहेगा, जो जरूरत पड़ने पर इसमें संशोधन कर सकती है।

अगर लेट हुई तेजस, तब भी जेब से जाएगा किराया

रेलवे सूत्रों के अनुसार, इंदौर और मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस के देर से चलने की स्थिति में अब यात्रियों को किसी भी तरह का रिफंड नहीं दिया जाएगा। आईआरसीटीसी ने यह सुविधा समाप्त कर दी है। पहले अगर ट्रेन 1 घंटे से ज्यादा लेट होती थी तो 100 रुपए और 2 घंटे से ज्यादा की देरी पर 250 रुपए तक का रिफंड मिलता था, लेकिन दिसंबर 2024 के बाद से यह व्यवस्था बंद कर दी गई है।