MPPSC: कल से शुरू होगी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023, आयोग ने गाइडलाइन की जारी

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 10, 2024

कल यानी सोमवार से मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2023 की शुरुआत होगी। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2023 में कुल 229 पदों के लिए यह एग्जाम करवाई जा रही है। इस एग्जाम में कुल 229 पदों के लिए साढ़े छह हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिसके लिए आयोग ने प्रदेश में 10 जिलों में परीक्षा सेण्टर रखें है।

’22 शैक्षणिक संस्थानों को केंद्र बनाया गया’

प्रदेश के 10 जिलों में कुल 22 शैक्षणिक संस्थानों को केंद्र बनाया गया है। इन 22 केंद्रों में से 9 केंद्र मात्र इंदौर में रखे गए है। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2023 को लेकर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन में कहा गया कि अभ्यर्थियों को पेपर शुरू होने से करीब 45 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा।

‘प्रत्येक जिले में एक-एक उड़नदस्ता टीम बनाई’

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को सिर्फ पारदर्शी पानी की बोतल ही परीक्षा कक्ष में लाने की अनुमति है। इसके साथ ही केंद्रों पर नजर रखने और परीक्षा में नकल के लिए प्रत्येक जिले में एक-एक उड़नदस्ता टीम बनाई गई है। यह सभी टीमें शैक्षणिक संस्थानों पर नज़र रखेगी।

‘आठ विभागों में रिक्त 229 पदों पर है भर्तियां’

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा के माध्यम से आठ विभागों में रिक्त 229 पदों पर भर्तियां निकाली है। जिनमें 27 डिप्टी कलेक्टर, 22 पुलिस उप अधीक्षक, 17 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, 16 विकासखंड अधिकारी, 122 सहकारी निरीक्षक, 17 मुख्य नगर पालिका अधिकारी, तीन-तीन नायब तहसीलदार व आबकारी उप निरीक्षक शामिल हैं।