MPPSC Recruitment: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने निकाली इन पदों के लिए भर्ती, जल्द करें आवेदन

Piru lal kumbhkaar
Published:

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा गत दिवस विज्ञापन जारी कर राज्य अभियांत्रिकी सेवा परिक्षा 2021 एवं अन्य पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 के अंतर्गत 19 सहायक यंत्री (सिविल) एवं दो सहायक यंत्री विद्युत के पदों के लिये अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मार्च 2022 है। इसी तरह लोक सेवा आयोग द्वारा गृह विभाग के वैज्ञानिक अधिकारी के 44 पदों के लिये भी 7 मार्च 2022 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है।

MUST READ: टेक्‍नो ने लॉन्च किया स्पार्क 8 प्रो, जो कैमरे और बैटरी में हैं ‘बाहुबली’ महज इतने रुपयों में बने मालिक

यूनानी चिकित्सा अधिकारी परीक्षा 2021 के माध्यम से 28 रिक्त पदों की पूर्ति की जायेगी। उक्त पद हेतु 1 मार्च 2022 तक आवेदन ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। इसी तरह जेल विभाग व्याख्याता एवं शाखा अधिकारी/संपदा प्रबंधक के पदों की पूर्ति के लिये भी मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन जारी किये गये है। उक्त पदों से संबंधित अन्य आवश्यक जानकारी, अभ्यार्थी मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.mppsc.nic.in से प्राप्त कर सकते है।