MPESB 2025: जानें कब होगी आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा, इस दिन आएंगे वर्ग-2 के रिजल्ट

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 20, 2025

MPESB 2025: कर्मचारी चयन मंडल मध्य प्रदेश ने हाल ही में 13,000 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। वहीं, केजी आबकारी आरक्षक भर्ती को लेकर भी उम्मीदवारों के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इसके साथ ही, माध्यमिक शिक्षक वर्ग-2 और ग्रेड-3 के परिणामों की घोषणा को लेकर भी परीक्षार्थी लगातार सवाल उठा रहे हैं और स्पष्ट जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।

माध्यमिक शिक्षा वर्ग 2 का रिजल्ट

माध्यमिक शिक्षक वर्ग-2 के तहत कुल 10,758 पदों पर भर्ती होनी है। इसके परिणाम का उम्मीदवारों को लंबे समय से इंतजार है, लेकिन अब इसमें नई अड़चन आ गई है। हाईकोर्ट में दायर विभिन्न याचिकाओं के चलते एमपीईएसबी ने फिलहाल इस भर्ती का परिणाम स्थगित कर दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, एमपीईएसबी ने विधि विभाग से आग्रह किया है कि वह हाईकोर्ट में मेंशन के जरिए परीक्षा परिणाम जारी करने की अनुमति के लिए आवेदन प्रस्तुत करे। इससे रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया आगे बढ़ सकेगी। अब सारा दारोमदार इस बात पर है कि हाईकोर्ट से मंजूरी कब मिलती है। अनुमति मिलते ही परिणाम एक सप्ताह के भीतर घोषित किया जा सकता है। फिलहाल रिजल्ट लगभग तैयार है, लेकिन अदालत में मामला लंबित होने के कारण इसे रोक कर रखा गया है।

29 जुलाई को होगी परीक्षा, अभ्यर्थी रहें तैयार

आबकारी आरक्षक भर्ती 2025 (MP ESB 2025) के तहत कुल 253 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। यह परीक्षा पहले 5 जुलाई को प्रस्तावित थी, लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया। अब प्राप्त जानकारी के अनुसार, परीक्षा की नई तारीख 29 जुलाई तय की गई है, जिसे उच्च स्तर से मंजूरी भी मिल चुकी है। यदि कोई विशेष परिस्थिति नहीं बनी, तो परीक्षा इसी दिन आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग पांच दिन पहले अपलोड कर दिए जाएंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी-मार्च में पूरी की गई थी।

रिजल्ट रिलीज़ की तैयारी ज़ोरों पर

ग्रुप 1 सबग्रुप 3 परीक्षा के तहत सहायक प्रबंधन, सहायक लेखपाल समेत अन्य समकक्ष कुल 157 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई थी। यह परीक्षा मई 2025 में संपन्न हुई थी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा का परिणाम इसी सप्ताह जारी किए जाने की संभावना है और तैयारी अंतिम चरण में है।