मौसम की मेहरबानी: 15 अप्रैल तक नहीं पड़ेगी लू, प्रदेश के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट, तेज आंधी की भी संभावना

मध्यप्रदेश में मौसम ने ली करवट, 15 अप्रैल तक लू से राहत मिलेगी। कई जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और आंधी की संभावना है। तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। पश्चिमी विक्षोभ और अन्य मौसमी सिस्टमों के चलते अगले कुछ दिन मौसम रहेगा बदला-बदला।

swati
Published:

मध्यप्रदेश में 15 अप्रैल तक तेज गर्मी और लू से राहत की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि, आंधी और गरज-चमक की संभावना बनी हुई है। शुक्रवार को ही ग्वालियर समेत कई शहरों में बारिश हुई। जबकि भोपाल में बादल छाए रहे, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। यह बदलाव राज्य में सक्रिय मौसमी सिस्टमों के कारण देखने को मिल रहा है।

ओलावृष्टि और आंधी का अलर्ट

शनिवार को कुछ जिलों में ओलावृष्टि होने की संभावना है। विशेष रूप से पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में ओले गिर सकते हैं। इसके अलावा भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा, शहडोल, सागर संभाग के कुल 31 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अनुमान है। इस मौसमी बदलाव के चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है।

मौसम में बदलाव के कारण

IMD भोपाल की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, प्रदेश में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ, दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दो ट्रफ लाइनों की वजह से यह मौसम परिवर्तन हो रहा है। इन सभी सिस्टमों के असर से प्रदेश में बादल, आंधी, बारिश और ओले देखने को मिल रहे हैं। 15 अप्रैल तक लू की कोई स्थिति नहीं बनेगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

तापमान में गिरावट से राहत

शुक्रवार को तेज गर्मी और लू से कई जिलों में राहत मिली। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत अन्य स्थानों पर तापमान 40 डिग्री से नीचे चला गया। सुबह से ही भोपाल में बादल छाए रहे, जबकि ग्वालियर में हल्की बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया। शाम को रीवा, अनूपपुर, मुरैना, सीहोर, शहडोल और मऊगंज में भी मौसम में बदलाव देखा गया।

तापमान का हाल

राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री, इंदौर में 39.6 डिग्री, ग्वालियर में 39.7 डिग्री, उज्जैन में 39.2 डिग्री और जबलपुर में 40.8 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा नर्मदापुरम में 40.6, खंडवा में 42.5, खजुराहो में 42.4, खरगोन में 41.8, नौगांव-टीकमगढ़ में 41, दमोह में 40.5, रतलाम में 40.4, सिवनी में 40.2 और धार, मंडला व सागर में तापमान 40 डिग्री रहा।