MP Weather : मध्य प्रदेश में दो दिनों की राहत के बाद मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसके प्रभाव से प्रदेश के 23 जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना है, जिसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब राजधानी भोपाल समेत कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ था। बीते दिन बादल छंटने और धूप खिलने से लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली थी। भोपाल के अधिकतम तापमान में 4.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जिससे दिन में ठंड का असर कम हो गया था।
तापमान में राहत के बाद फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, बीते कुछ दिनों से बादल हटने के कारण दिन का तापमान बढ़ा था, लेकिन अब नए सिस्टम के प्रभाव से इसमें फिर गिरावट आएगी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण आसमान में बादल छाएंगे और बारिश की गतिविधियां शुरू होंगी, जिससे दिन के तापमान में कमी और रात में ठंडक बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि, प्रदेश में सर्दियों की शुरुआत पहले ही हो चुकी है और यह विक्षोभ ठंड को और बढ़ा सकता है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, नरसिंहपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा धार, छिंदवाड़ा और सिवनी में बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।











