अगले 24 घंटों में इन 25 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: July 30, 2025

MP Weather : मध्य प्रदेश में मौसम अनुकूल स्थिति में है।लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। कई गांव में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। इसके साथ ही कई गांव से संपर्क भी टूट गया है।

इसी बीच एक बार फिर से बुधवार को 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है जबकि 12 जिलों में अति तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 6 जिलों में मूसलाधार बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में अगले 24 घंटे में 4 से 7 इंच तक पानी गिरने की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

जिन जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है उनमें, नीमच, मंदसौर, शिवपुरी, गुना, आगर मालवा और राजगढ़ शामिल है जबकि अशोकनगर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, शिवपुरी, मुरैना रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, विदिषा, भोपाल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बता दे कि मौसम गतिविधि अपने अनुकूल स्थिति में चल रही है।

मौसम स्थिति

मानसून रेखा गंगानगर, दिल्ली उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश पर बने निम्न दाब क्षेत्र के केंद्र सतना डाल्टनगंज, जमशेदपुर, दीघा से होकर पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक भी बनी हुई है। वही एक ऊपरी साइक्लोनिक सर्कुलेशन पाकिस्तान समेत दक्षिण पंजाब पर मध्य समुद्र तल से डेढ़ किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है जबकि एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण उत्तर प्रदेश और उसके निकटवर्ती मध्य समुद्र तल से डेढ़ किलोमीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है।

स्कूलों में अवकाश की घोषणा 

ऐसे में मौसम जल्द बदल सकता है। कई जिलों में अति तेज बारिश को देखते हुए 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है। भोपाल, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम, विदिशा, गुना और अशोकनगर में अवकाश घोषित किया गया है जबकि आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखा गया है।