लड्डू गोपाल से शादी रचाएगी MP की छात्रा, कृष्ण प्रेम की हुई दीवानी, वृंदावन से आएगी बारात

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 23, 2024

MP student will marry Laddu Gopal : ग्वालियर की एक छात्रा, शिवानी परिहार, भगवान कृष्ण के प्रेम में इतनी पागल है कि वह लड्डू गोपाल से शादी रचाने जा रही है। शिवानी का कहना है कि उसे भगवान कृष्ण के अलावा किसी और से शादी करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।



यह अनोखा विवाह 17 अप्रैल को ग्वालियर में होगा। शिवानी के परिवार और दोस्त इस शादी का समर्थन कर रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए शिवानी ने बताया कि वह बचपन से ही भगवान कृष्ण की भक्त रही है।

शिवानी ने कहा कि, उसे भगवान कृष्ण के अलावा किसी और से शादी करने का विचार भी नहीं आता। मिली जानकारी के अनुसार, शिवानी की शादी में वृंदावन से बारात आएगी। शादी के बाद शिवानी वृंदावन में ही रहकर भगवान कृष्ण की सेवा करेगी। बता दें कि, शिवानी 23 साल की है और बीकॉम पास कर चुकी है।

बताया जा रहा है कि, इस शादी को लेकर फ़िलहाल रिश्तेदार अभी भी शिवानी की शादी के खिलाफ है, लेकिन इस सबके बीच 17 अप्रैल को विधि विधान के साथ ग्वालियर की कैंसर हिल इलाके में मंदिर से यह विवाह होगा और उसके बाद परिवार शिवानी के हाथ पीले कर उसकी विदाई करेगा।