MP

MP News: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इंदौर सहित 9 रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्‍प, PM मोदी करेंगे शिलान्यास

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 23, 2024

मध्यप्रदेश वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। राज्य में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इंदौर, उज्जैन समेत मध्य प्रदेश के नौ रेलवे स्टेशन का पुनरुद्धार होगा। बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को वर्चुअली इस कार्य का शिलान्यास करेंगे। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

इंदौर, उज्जैन के साथ सीहोर, शाजापुर, नागदा, खाचरोद, नीमच, मंदसौर और मक्सी रेलवे स्टेशन भी इस योजना में शामिल हैं। खासतौर पर रतलाम और उज्जैन में रेल अंडर ब्रिज का शिलान्यास भी किया जाएगा। प्रदेश में रेलवे की बेहतरी के लिए सरकार के द्वारा 77 हजार 800 करोड़ रुपये की परियोजनाएं चलाई जा रही है।

MP News: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इंदौर सहित 9 रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्‍प, PM मोदी करेंगे शिलान्यास

प्रदेश के वित्त मंत्री ने वर्ष 2024-25 के अंतरिम बजट में राज्य के लिए 15 हजार 143 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है। इन योजनाओं के तहत 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभर के कुल 551 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और 1,585 रेलवे फ्लाईओवर, अंडर ब्रिज के कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण करेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रदेश के कुल 80 रेलवे स्टेशन शामिल है।