MP News: मुस्लिम हूँ अध्यक्ष नहीं बन सकती इसलिए दिया इस्तीफा- नूरी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 5, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं नूरी ने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को भेजा। इस दौरान नूरी ने अपने इस्तीफे में पार्टी पर आरोप लगाते हुए सवाल खड़े किए। नूरी ने लिखा कि, कांग्रेस पार्टी की विचारधारा अल्पसंख्यक समाज के प्रति भेदभावपूर्ण रवैये की है। नूरी खान ने कमलनाथ को लिखे अपने इस्तीफे में साफ लिखा है कि जब पार्टी में मेरे जैसे कार्यकर्ता की स्थिति ऐसी है तो दूसरों का क्या हाल होगा समझा जा सकता है।

ALSO READ: RAJSTHAN में हुआ OMICRON का विस्फोट, एक साथ मिले इतने मरीज

गौरतलब है कि, नूरी खान मध्य प्रदेश में कांग्रेस की तेज तरार नेत्री के रूप में जानी जाती है। वहीं वैश्विक महामारी कोविड संक्रमण के दौरान नूरी खान ने अस्पतालों की हालातों पर प्रदर्शन किया इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने निजी और सरकारी अस्पतालों की लापरवाही उजागर की थी। नूरी खान का कहना है कि बहुत सोच समझकर इस्तीफे का फैसला लिया है, बहुत सोच समझकर मैं इस पार्टी में आई थी, मगर शायद कांग्रेस अपनी पार्टी लाइन से कही अलग काम कर रही है, ऐसे में मुझे यह फैसला लेना पड़ा। नूरी खान ने अपना दर्द अपने फेसबुक अकाउंट में भी पोस्ट कर बयां किया है।