MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव सीहोर दौरे पर, रोड शो कर जनता का किया अभिवादन, लाखों की संख्या में पहुंचे लोग  

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 26, 2024

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सीहोर के दौरे पर है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने देश भर के कुल 554 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इन 554 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास प्रोजेक्ट में मध्य प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। इसको लेकर आज प्रदेश के सीहोर शहर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।


सीहोर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए। यहां उन्होंने कई अलग-अलग स्थानों पर रोड शो कर जनता का अभिवादन किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री को देखने के लिए हज़ारों में लोगों की संख्या पहुंची है।

सीएम ने किया ट्वीट:

इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आज देशभर के 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस बड़ी सौगात के तहत प्रधानमंत्री जी द्वारा मध्यप्रदेश के 33 स्टेशनों का पुनर्विकास एवं 146 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास व लोकार्पण (वर्चुअल) किया गया।