MP Krishi Udyog Sammelan : मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में आज से कृषि उद्योग समागम 2025 का आगाज हो चुका है। 3 दिन चलने वाले इस समागम का उद्घाटन भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा किया गया है। वही इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद थे। राज्यपाल मंगू भाई पटेल और प्रदेश के कई मंत्री और विशेषज्ञ सहित निवेशक इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की कृषि को नवाचार निवेश और उद्योग से जोड़ना है। इसके साथ ही किसानों को उन्नत तकनीक और संभावनाओं से परिचित कराना है। बता दे कि समागम में देश सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के प्रतिनिधि शामिल होने वाले हैं। जिससे यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण आयोजन माना जा रहा है।

चीनी उद्योग से जुड़े निवेशकों के साथ विशेष बैठक
इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चीनी उद्योग से जुड़े निवेशकों के साथ विशेष बैठक की है। नरसिंहपुर में नई चीनी मिल लगाने और सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर भी इस मामले में चर्चा की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कृषि आधारित उद्योग में हर संभव सहयोग करेगी और गन्ना किसानों के लिए यह भविष्य की नई संभावनाओं को और उज्जवल बनाएगी।
लाभार्थियों को सौगात
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सौगात भी दी है। जिसमें कृषि यंत्र बीज वितरण और किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम को भी शामिल किया गया है।
सेमिनार और नेटवर्किंग सेशन का भी आयोजन
वही इस आयोजन में एक विशेष एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। जहां एडवांस कृषि तकनीक जैसे पॉलीहाउस स्मार्ट सेंसर ,ड्रोन और ऑटोमेटेड कृषि यंत्र को प्रदर्शित किया जाएगा। एग्रोटेक कंपनी अपने स्टाल के साथ इस आयोजन में मौजूद रहने वाली है। किसान इन तकनीकों को देख सकेंगे और इससे जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। एक्सपो मेले में कृषि प्रसंस्करण, निर्यात और खाद्य उद्योग के संभावना सहित सेमिनार और नेटवर्किंग सेशन का भी आयोजन किया जाएगा।
ऐसे में मध्य प्रदेश में चलने वाले इन तीन दिवसीय समागम कार्यक्रम में न केवल किसानों को उन्नत तकनीक से जोड़ने की कोशिश की जा रही है बल्कि एमपी को कृषि निवेश के एक नए केंद्र के रूप में उभरने की दिशा में भी इस महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।