एमपी में Janhvi Kapoor सहित कई बॉलीवुड सितारे डालेंगे डेरा, इस फिल्म की शूटिंग का साक्षी बनेगा प्रदेश

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: August 6, 2025
Janadesh

Gwalior Janadesh Shooting : लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से ग्वालियर की गलियों और लोकेशन पर सिनेमा की रचनात्मक हलचल देखने को मिलने वाली है। दरअसल मशहूर निर्माता निर्देशक प्रकाश झा अपनी नई फिल्म जनादेश की शूटिंग 16 अगस्त से शुरू करने वाले हैं।

16 अगस्त से ग्वालियर में शुरू होने वाली शूटिंग के लिए फिल्मी सितारे ग्वालियर पहुंचेंगे। इस फिल्म में जान्हवी कपूर के साथ कोई नवोदित कलाकार हैं। यह फिल्म न सिर्फ मनोरंजन का माध्यम बनेगी बल्कि लोकतंत्र की जड़ों को छूती एक संवेदनशील प्रस्तुति भी होगी। इस बार भी ग्वालियर के कई हिस्से में अलग-अलग शेड्यूल के तहत फिल्मांकन किया जाएगा।

3 सितंबर तक चलेगी शूटिंग

बता दे की 16 अगस्त से शुरू हो रही शूटिंग 3 सितंबर तक चलेगी। फिल्म की खास बात यह है कि इसमें करीब 200 स्थानीय कलाकारों को अभिनय का मौका मिलेगा। इन सभी कलाकारों के लिए पहले से ऑडिशन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। जिससे ग्वालियर के युवा कलाकारों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

पूरी तरह से लोकतंत्र की व्याख्या पर केंद्रित होगी फिल्म

निर्देशक प्रकाश झा की पिछली फिल्में गंगाजल, राजनीति. आश्रम और अपहरण में राजनीति और व्यवस्था पर तीखी टिप्पणियां रही है। वही इस बार जनादेश राजनीतिक शैली की ना होकर पूरी तरह से लोकतंत्र की व्याख्या पर केंद्रित होगी। इसमें सत्ता के पृष्ठभूमि में नहीं बल्कि जन प्रतिनिधित्व और आमजन की भूमिका को रेखांकित किया जाएगा।

फिल्म का करीब 60% हिस्सा ग्वालियर में शूट होगा

जानकारी के मुताबिक फिल्म का करीब 60% हिस्सा ग्वालियर में शूट होगा। जिसमें पुराने शहर की गलियों से लेकर प्रमुख ऐतिहासिक और प्रशासनिक स्थलों का उपयोग किया जाएगा। शेष शूटिंग झांसी में प्रस्तावित है। जिससे फिल्म को एक यथार्थ पैन इंडिया अपील मिलेगी।

इस फिल्म की शूटिंग से ग्वालियर ना केवल बॉलीवुड मैप पर दोबारा उभरेगा बल्कि यहां के कलाकारों, तकनीशियन और स्थानीय टैलेंट को भी बड़ी पहचान मिलने की संभावना है। जनादेश के जरिए शहर एक बार फिर से रचनात्मक विचार और अभिनय प्रतिभा का केंद्र बनकर उभर सकता है।