MP Government Loan : मध्य प्रदेश सरकार एक बार फिर से 4000 करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। यह कर्ज लाड़ली बहना योजना के तहत रक्षाबंधन पर महिलाओं को 250 रुपए अतिरिक्त देने के लिए लिया जाएगा। सरकार इस कर्ज को 18, 20 और 23 वर्षों की अवधि के लिए ले रही है।
इस निर्णय को लेकर जहां सरकार कर्ज को बहनों के सम्मान और सशक्तिकरण का प्रतीक बता रही है। वहीं विपक्ष ने इसे आर्थिक अनुशासन की अवहेलना करार दिया है और इस पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार लाड़ली बहना योजना के तहत राखी पर महिलाओं को 250 रुपए अतिरिक्त देने जा रही है। राज्य में इस योजना के तहत 1.3 करोड़ से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो रही है। ऐसे में यह अतिरिक्त भुगतान 325 करोड़ रुपए प्रति महीने के ऊपर पहुंच सकता है।
राज्य सरकार के पास इस राशि की तत्काल उपलब्धता नहीं होने के कारण 4000 करोड़ रुपए का कर्ज लेने का निर्णय लिया गया है। यह कर्ज अलग-अलग शर्तों के तहत 18, 20 और 23 वर्षों की अवधि के लिए विभिन्न वित्तीय संस्थानों से लिया जाएगा।