MP Election 2023 : कांग्रेस को बड़ा झटका, इस दिग्गज ने थामा BJP का दामन

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 3, 2023

मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कसली है। इस बार का चुनाव काफी ज्यादा चर्चाओं में आ गया है। क्योंकि कांग्रेस और बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी मध्यप्रदेश में पूरी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।


‘आप’ अब तक अपने 39 प्रत्याशियों के नाम भी घोषित कर चुकी है। इतना ही नहीं बीजेपी द्वारा भी अपने 79 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। कांग्रेस की लिस्ट भी एक-दो दिन में आना बाकी है। लेकिन इससे पहले आए दिन प्रदेश में नेताओं का दल बदलने का दौर भी चल रहा है पिछले कुछ समय में बीजेपी के कई नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

लेकिन अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, दमोह से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राघवेंद्र सिंह लोधी को अपने खेमे में शामिल कर लिया है। इसके साथ प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका तो बीजेपी को कुछ हद तक राहत मिली है लोधी ने सीएम शिवराज के तत्वाधान में बीजेपी के सदस्यता ली।

बता दें कि, राघवेंद्र सिंह लोधी ने साल 2018 में दमोह की जबेरा विधानसभा से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर उन्होंने बीजेपी को अलविदा कह दिया था और जबेरा से निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतर गए थे। चुनाव में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर पार्टी को दोबारा ज्वाइन कर लिया है।