MP: छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने भरा नामांकन, हनुमान मंदिर में टेका माथा, पूर्व सीएम कमलनाथ, माँ अलकानाथ और पत्नी भी रही मौजूद

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 26, 2024

देश में लोकसभा चुनाव के चलते सभी उमीदवारो ने अपने नामांकन पत्र भरना शुरू कर दिया है। इसी बीच मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से खबर आई है कि छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने अपना नामांकन भर दिया है। इस वक़्त उनके साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, मां अलकानाथ और पत्नी प्रियानाथ भी मौजूद थीं।

‘नकुलनाथ ने भरा नामांकन’

होली के तीन दिन के अवकाश के बाद आज यानी मंगलवार को एक बार फिर लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमें आज प्रदेश के सबसे बड़ा कांग्रेस चेहरा नकुलनाथ ने नामांकन भरा। इससे पहले उन्होंने शहर के हनुमान मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उनके पिता और प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि प्रिय छिंदवाड़ा वासियो, आज छिंदवाड़ा सांसद श्री नकुलनाथ लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।

‘एक नई राजनीति की शुरुआत करें’

उन्होंने आगे कहा कि उनके साथ प्रदेशभर के कांग्रेस नेता और हज़ारों कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। मैं और पूरा छिंदवाड़ा परिवार इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनेगा। आइये हम नामांकन की प्रक्रिया के साथ देश में एक नई राजनीति की शुरुआत करें। जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस। सूत्रों के मुताबिक, नकुलनाथ की नामांकन रैली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे शामिल होंगे।