MP उपचुनाव: प्रचार में उतरे सिंधिया, विकास योजनाओं को गिनाकर मांगे वोट

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 24, 2021

खंडवा।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश में हो रहे उपचुनाव के दौरान रविवार को विभिन्न स्थानों पर भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खंडवा लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रचार में जुटे और यहां पर भाजपा के लिए वोट मांगे। इस दौरान नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के डोईफोडिया में आमसभा के संबोधन के पूर्व कन्यापूजन किया व नंदकुमार सिंह चौहान जी “नंदू भैया” को श्रद्धांजलि अर्पित की|

इस मौके पर श्री सिंधिया ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं को गिनाते हुए जनता से वोट मांगे। श्री सिंधिया ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई जन हितेषी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ आम आदमी को मिल रहा है। इस आमसभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इससे पहले श्री सिंधिया खंडवा पहुंचे और यहां पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के द्वारा उनका स्वागत किया गया।