मोहन कैबिनेट 4 मार्च को जाएगी अयोध्या, रामलला के दर्शन के बाद होगी बैठक, PM ने की थी अपील

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 28, 2024

4 मार्च को मध्य प्रदेश की मोहन कैबिनेट राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या जाएगी। इस कैबिनेट में मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत प्रदेश के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक मोहन कैबिनेट के साथ बीजेपी के दिग्गज और वरिष्ठ नेता भी अयोध्या जा सकते है। रामलला के दर्शन करने के लिए सभी बीजेपी मंत्रियों में उत्साह देखा जा रहा है।

प्रदेश में इस यात्रा के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। बता दें कि अयोध्या में रामलला दर्शन के बाद प्रदेश के सीएम अपने सभी मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। पीएम मोदी ने 22 जनवरी को राम मंदिर का लोकार्पण किया था। इसके बाद से ही लगातार देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के साथ रामलला के दर्शन कर रहे है। इस सूचि में सबसे आखिरी नंबर मध्यप्रदेश की मोहन कैबिनेट का है।

प्रधानमंत्री मोदी ने की थी अपील:

बता दें कि पीएम मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इसके बाद से ही लगातार देश के अलग-अलग हिस्से से लोग रामलला के दर्शन के लिए पहुँच रहें है। पीएम मोदी ने अपील की थी कि बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री अपने कैबिनेट के मंत्रियों के साथ रामलला के दर्शन करें। भीड़ ज्यादा ना हों इसके लिए बीजेपी ने सभी राज्यों की कैबिनेट की तारीख के संग एक सूचि जारी की थी। इस सूचि में सबसे अंतिम मध्यप्रदेश की मोहन कैबिनेट रामलला के दर्शन करेगी।