MP

जबलपुर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- प्रदेश में सभी 29 सीटों के साथ देश में 400 से ज्यादा सीट जीतेंगे

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 13, 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया बड़ा दावा। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश की सभी 29 सीट जीतने के साथ ही एनडीए देश में चार सौ से ज्यादा सीटें जीतेगा। आज बुधवार को कैलाश विजयवर्गीय मंडला जाते समय जबलपुर में रुके। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा भी की।

‘विजयवर्गीय ने नकुल नाथ पर भी कसा तंज’

मीडिया से उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा जीत हासिल करने वाली हैं। इस दौरान उन्होंने छिंदवाड़ा से उमीदवार नकुल नाथ पर भी कसा तंज। उन्होंने कहा कि नकुल लड़ें या कमल नाथ, भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस ऐसे ही लोगों को टिकट दे रही है, जो करोड़पति हैं।

‘भाजपा ने 400 सीटों का संकल्प लिया’
जबलपुर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- प्रदेश में सभी 29 सीटों के साथ देश में 400 से ज्यादा सीट जीतेंगे

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने 400 सीटों का संकल्प लिया है और वो इसी लक्ष्य को लेकर प्रयास में जुट गई है। इसके साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने देश में हाल ही में लागू हुए सिटीजन अमेंडमेंट बिल यानि, सीएए लागू किए जाने को देश के प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का साहसिक निर्णय बताया। उन्होंने नगर निगमों को आत्मनिर्भर होने को भी कहा,’माली हालत सुधारने के लिए नगर निगमों को स्वयं आत्मनिर्भर होना पड़ेगा। सरकार पर निर्भर रहने की बजाए नगर निगमों को स्वयं के आय के स्रोत तलाशने होंगे।’