महापौर पुष्यमित्र ने झोन क्रमांक 9 की बैठक में अधिकारियों को जारी किए अहम निर्देश

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: August 30, 2022

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव नगर के विकास और जनता की परेशानियों को हल करन के लिए लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहें हैं। आज यानि मंगलवार को मेयर भार्गव ने शहर के झोन क्रमांक 9 के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में विधायक महेंद्र हार्डिया, सभापति मुन्ना लाल यादव, प्रभारी सामान्य प्रशासन नंदकिशोर पहाड़िया , अभिषेक शर्मा( बबलू) जल कार्य विभाग, झोन से संबंधित समस्त पार्षद, अन्य जनप्रतिनिधी, शामिल हुए। इस दौरान समस्या से संबंधित अधिकीरियों को निर्देश जारी किए हैं।

शहर में लोगों की परेशानियों को दूरूस्त करने के लिए मेयर भार्गव अधिकारियो के साथ लगातार बैठके कर रहे है। मंगलावार को झोन क्रमांक 9 के संबंधित अधिकारी और पार्षदों को सक्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि, नगर निगम की NRY (शहरी ग़रीबी उपशमन) विभाग अब से दीनदयाल उपाध्याय शहरी ग़रीबी उपशमन विभाग के नाम से जाना जाएगा।

Also Read : Indore : IMCTF के राष्ट्रभक्ति आयाम के अंतर्गत होगा आकर्षक कार्यक्रम ‘तेरा वैभव अमर रहे माँ’, राज्यपाल पटेल मुख्य, तो सीएम चौहान बनेगें विशेष अतिथि

अगर संबल योजना का कोई केस पेडिंग है तो उसका तुरंत निपटा करें। झोन के कर्मचारी की अटेंडेंट बायोमेट्रिक से हो और मोनिटोरिंग कंट्रोल रूम से जोड़े ताकि जो लोग आ रहे है जो नही आ रहे है उसकी जानकारी मिल सकें। सीसीटीवी क़ेमरे सेंट्रलाइज्ड करें ओर कंट्रोल रूम से जोड़े ताकी देखा जा सके कि क्या काम किया जा रहा है किस तरह से व्यवहार किया जा रहा है आम जनता के साथ।

इसी के साथ भार्गव ने दीनदयाल अंत्योदय योजना विभाग के रजिस्टर का अवलोकन भी किया। स्वास्थ्य अधिकारी से शिकायतों के संबंध में चर्चा की और अधिकारियों से कहा कि, ऐटिटूड ना दिखाओं। अभी तक जिन भी कर्मचारियों की अटेंडेंस नही है सभी को शो कोज़ नोटिस जारी करने के निर्देश दे। सी एम हेल्पलाइन के ऊपर जनप्रतिनिधियों के कामों को प्राथमिकता ओर हल करने का प्रयास करें। सभी पार्षदों की समस्याओ क़ो दो हफ़्ते मे सोल्व कीजिए ओर रिपोर्ट मुझे भेंजे।