CM शिवराज से महापौर भार्गव ने की मुलाकात, इंदौर के मास्टर प्लान को लेकर हुई चर्चा

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: April 21, 2023

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल मुख्यमंत्री निवास पर मुलाक़ात की। इस अवसर पर इंदौर का मास्टर प्लान 2050 तक की अवधि के लिए बनाए जाने को लेकर विस्तार में चर्चा हुई।

दरअसल, इंदौर नगर निगम विकास के लिए प्रत्येक वार्ड के अलग-अलग मास्टर प्लान के माध्यम से बड़ा रोडमैप बनाना चाहता है।इस मास्टर प्लान में हर वार्ड के हर मोहल्ले और गलियों की पूरी जानकारी होगी। वार्ड की सड़कें, पुल-पुलिया, उद्यान और चौराहा आदि की जानकारियों को भी रखा जाएगा। इससे निगम भविष्य में वार्डों के विकास को स्वरूप दे पाएगा। जिसको लेकर आज महापौर भार्गव ने सीएम शिवराज से मुलाकात की।

Also Read : मन की बात के 100वें एपिसोड पर जारी होगा 100 रुपये का सिक्का, देखें कैसी होगी बनावट