महासंग्राम 2023: मध्यप्रदेश के महासंग्राम 2023 में, विधानसभा चुनाव के दौरान, यशोधरा राजे सिंधिया ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वे चुनाव प्रचार नहीं करेंगी और उनका ध्यान चुनाव प्रचार करने में नहीं है।
यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने बयान में यह भी कहा कि अगर चुनाव प्रचार करना होता तो वह अपने लिए खुद प्रचार करती। वे अपने स्वास्थ्य के मद्देनजर चुनावी मैदान से बाहर है। वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख रही है।
मीडिया से बात करते हुए यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि -“मैं बहुत मेहनत करती हूँ और अगर आज चुनाव है तो चुनाव में भी मेहनत करनी पड़ती है, दौरे करने पड़ते हैं और दौरे मेरे से हो नहीं पा रहे थे तो अच्छा है ना? सही बोले और कुर्सी किसी और की बन जाए, कोई और चेहरा आ जाए, यह भी एक दिशा भी दिखा देती है। अगर मुझे प्रचार प्रसार में निकलना था तो मैं तो खुद अपनी हीं प्रचार प्रसार में निकल आती और मैं ही खुद खड़ी होती।’









