मध्य प्रदेश: पेशाब कांड के पीड़ित दशमत रावत ने ज्वाइन की आजाद समाज पार्टी, सीएम पर लगाए गंभीर आरोप

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: November 11, 2023

सीधी, 11 नवंबर 2023: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए पेशाब कांड के पीड़ित, दशमत रावत ने राजनीतिक दायरे में कदम रखते हुए आजाद समाज पार्टी में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी सुध नहीं लेने का आरोप लगाया है।


राजनीतिक समर्थन: दशमत रावत ने ज्वॉइन की आजाद समाज पार्टी
पेशाब कांड के पीड़ित, दशमत रावत ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी में कदम रख लिया है। उन्होंने अपने आरोपों के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान की भी आलोचना की है। और कहा है की सीएम शिवराज ने फ़ोन उठाना भी बंद कर दिया है।

आरोप: ‘शिवराज ने नहीं ली सुध’
दशमत रावत ने कहा, “चार महीने तक मुझे पुलिस सुरक्षा मिली, लेकिन मुझसे किसी ने बात करने की कोशिश नहीं की और न ही किसी ने मेरे फोन का जवाब दिया। सिर्फ एक पार्टी है जिसे मेरी चिंता है और वह आजाद समाज पार्टी, इसलिए मैं इस पार्टी में शामिल हो गया हूं।”

पेशाब कांड: सीएम से मिलकर मांगी थी माफी
बता दें आपको जुलाई में हुए पेशाब कांड के बाद, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित दशमत रावत को मुलाकात के लिए बुलाया था। इस मुलाकात में उन्होंने पीड़ित के पैर भी धोए और माफी भी मांगी थी।