‘इंडस्ट्री और इंवेस्टमेंट सेक्टर में मध्य प्रदेश ने बनाई नई पहचान’, कार्यक्रम में बोले CM मोहन यादव

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: October 13, 2024

रविवार को उज्जैन के पास स्थित ग्राम निनोरा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे। यहाँ 355 करोड़ रुपये निवेश वाली प्रतिभा सिंटेक्स इंडस्ट्रियल यूनिट का शुभारंभ उन्होंने किया। सीएम मोहन यादव ने इस दौरान बताया कि यह इंडस्ट्रियल यूनिट प्रतिभा स्वराज प्राइवेट लिमिटेड ग्रुप द्वारा स्थापित किया गया है। यूनिट में माइक्रो लेवल पर गारमेंट निर्माण किया जाएगा। जिले के हजारों लोगों को इससे रोजगार मिलेगा।

सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की इंडस्ट्री और इंवेस्टमेंट के सेक्टर में मध्य प्रदेश अपनी एक नई पहचान स्थापित कर रहा है। जिस दिशा में लगातार भ्रमण और उद्योगपतियों के साथ बातचीत का असर अब प्रदेश में दिख रहा है।

‘इंडस्ट्री और इंवेस्टमेंट सेक्टर में मध्य प्रदेश ने बनाई नई पहचान’, कार्यक्रम में बोले CM मोहन यादव

सीएम मोहन यादव ने इस मौके पर नई सकारात्मक औद्योगिक नीति का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अब राज्य के हर एक संभाग में सरकार की तरफ से इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित की जा रही है।