मध्यप्रदेश चुनाव 2023: कमलनाथ और राहुल गांधी का प्रचार प्रसार हुआ तेज, आज करेंगे तूफानी चुनावी दौरे

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: November 10, 2023

भोपाल, मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की दिशा में कांग्रेस प्रचार प्रसार में जुटी हुई है। आज, कांग्रेस के प्रमुख नेता कमलनाथ और राहुल गांधी एमपी में चुनावी प्रचार में अपना दम दिखाएंगे। जैसे जैसे मध्यप्रदेश में चुनावों की तारिख नजदीक आ रही है वैसे ही तमाम राजनितिक पार्टियां अपना दम ख़म दिखा रही है।

कमलनाथ का दौरा:
जानकारी के अनुसार कांग्रेस के प्रमुख पीसीसी चीफ कमलनाथ सुबह 09.30 बजे भोपाल से हरसूद, ज़िला खंडवा के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। वह सुबह 10.15 बजे हरसूद, ज़िला खंडवा पहुंचेंगे और सभी विधायक जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12.00 बजे, कमलनाथ मांधाता, ज़िला खंडवा में पहुंचेंगे और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।

मध्यप्रदेश चुनाव 2023: कमलनाथ और राहुल गांधी का प्रचार प्रसार हुआ तेज, आज करेंगे तूफानी चुनावी दौरे

इंदौर पहुंचेंगे कमलनाथ
वही कांग्रेस चीफ कमलनाथ आज दोपहर 03.05 बजे इंदौर पहुंचेंगे। जानकारी के अनुसार दोपहर 03.15 बजे इंदौर से छिंदवाड़ा के लिए विशेष विमान से करेंगे प्रस्थान।

राहुल गांधी का दौरा:
आज फिर राहुल गांधी भी एमपी में कांग्रेस के प्रचार कार्यक्रम का हिस्सा हैं। उन्होंने अपने प्रचार में भाग लिया और आज अपने दौरे के दौरान कई जनसभाओं में शामिल होंगे।

दौरे का विवरण:

सुबह 10.30 बजे कमलनाथ हरसूद, ज़िला खंडवा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
सुबह 11.45 बजे कमलनाथ हेलीकॉप्टर से मांधाता, ज़िला खंडवा के लिए प्रस्थान करेंगे.
दोपहर 12.15 बजे कमलनाथ मांधाता, ज़िला खंडवा में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे.
दोपहर 01.15 बजे कमलनाथ मांधाता से खंडवा के लिए प्रस्थान करेंगे.
दोपहर 01.30 बजे कमलनाथ खंडवा पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.