MP Election 2023: बांसवाड़ा में बीजपी प्रत्यासी की जुबान ने लगाई आग, कहा- हर थाने का थानेदार चोर, हर डीएसपी….

bhawna_ghamasan
Published:

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान में महज कुछ ही दिन बचे हैं। इन दिनों मतदान में पार्टियां चुनाव प्रचार प्रसार में अपनी जी जान लगा रही है। पार्टियों में घबराहट साफ नजर आ रही है। सियासी गर्मी से पूरा एमपी गर्म हो चुका है। मुख्य पार्टी कांग्रेस-बीजेपी के अलावा अन्य पार्टियों के नेता भी लगातार रैलियां कर रहे है।

प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होने है। जिसके लिए सभी पार्टी के कार्यकर्ता प्रचार प्रसार में जुटे है। इसी दौरान बांसवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी ने अपने भाषण में इतना कुछ बोल दिया कि उन्हें खुद समझ नहीं आया उन्होंने क्या क्या बोल दिया , शायद जो नहीं बोलना था वो भी बोल दिया।

दरअसल, चुनाव प्रचार चरम पर है। इसी कड़ी में बांसवाड़ा भाजपा प्रत्याशी धन सिंह रावत की जुबान फिसल गई। उन्होंने अपने नामांकन जन सभा में बड़ा बयान दे दिया उन्होंने कहा, कि ‘हर थाने का थानेदार चोर है, हर डीएसपी चोर है, एसपी चोर है।’ यहां तक की उन्होंने आरोप लगाया कि एसपी को दिखता नहीं है कि गांव के लोगों को पुलिस वाले लूटते हैं।