Madhya Pradesh : मुख्यमंत्री शिवराज प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की समीक्षा के लिए कल आएंगे इंदौर

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: November 21, 2022

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की समीक्षा के लिए कल इंदौर जाएंगे। मुख्यमंत्री लगभग साढ़े 4 बजे एयरपोर्ट पहुंचकर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर जाएंगे, जहां पर जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों के साथ आयोजनों की चल रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे और इसके बाद लगभग 7 बजे भंवरकुआं चौराहा पहुंचेंगे, जहां पर प्राधिकरण द्वारा बनाए जाने वाले फ्लायओवर के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जिसके बाद मुख्यमंत्री खजराना के दूसरे फ्लायओवर का भी वर्चुअली भूमिपूजन मुख्यमंत्री कर देंगे। लगभग 115 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर इन दोनों फ्लायओवरों का निर्माण प्राधिकरण करवा रहा है और पिछले दिनों टेंडर बुलाने, मंजूर करने की प्रक्रिया भी बोर्ड कर चुका है।

Also Read : कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार पर पत्नी ने दर्ज कराया दुष्कर्म का केस, विधायक बोले मेरे खिलाफ किया जा रहा षड़यंत्र

एक बार फिर MP आएंगे PM मोदी, इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन का होगा आयोजन

बता दें साल 2023 जनवरी में मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन होने जा रहा है जिसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई है। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने तैयारियों का जायजा लिया। इसके अलावा महापौर ने सड़क मार्ग का भी मुआयना किया। बता दें पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को इस सम्मेलन में आने का खुद न्यौता दिया है।