जबलपुर में पीएम मोदी का रोड शो समाप्त, खुली जीप में करीब एक किलोमीटर तक चले प्रधानमंत्री, एयरपोर्ट के लिए हुए रवाना

Deepak Meena
Updated on:

जबलपुर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब से कुछ समय पहले मध्यप्रदेश के जबलपुर पहुंचे, जहां सीएम मोहन यादव और भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे हेलीकाप्टर से जीआरसी ग्राउंड के लिए रवाना हो गए। पीएम के दौरे को देखते हुए इलाके में नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के तहत मध्यप्रदेश के जबलपुर में रोड शो करने पहुंचे।

मंत्रों उच्चारण के साथ रोड शो शुरू हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे भी नजर आये। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता जय श्री राम के नारे लगाए। डुमना में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वागत पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान सड़क किनारे मंच टूट गया। रोड शो के दौरान गोरखपुर में लगा एक स्वागत मंच टूट गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं। 2019 में बीजेपी के खाते में 28 सीटें आई थीं। इस बार बीजेपी ने सभी 29 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है। चुनाव ऐलान के बाद पहली बार PM मोदी मध्य प्रदेश पहुंचे। पीएम मोदी खुली जीप में सवार होकर सड़क किनारे खड़े कार्यकर्ताओं और लोगों का अभिवादन करते हुए नजर आये।

करीब पौने एक घंटे बाद पीएम मोदी का जबलपुर में कटंगा से शुरू हुआ रोड शो समाप्त हो गया। अंत में पीएम मोदी रथ से उतरे और पार्टी नेताओं के साथ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।

पीएम को देखने के लिए बड़ी संख्या में सड़क के दोनों ओर लोग मौजूद थे। भाजपा ने दावा किया है कि पीएम मोदी के रोड शो में करीब 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे। कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं के साथ लोगों के घर पहुंचकर पीले चावल बांटे थे। पीएम मोदी का जबलपुर में केवल रोड शो होगा। यहां पीएम मोदी जनसभा को संबोधित नहीं करेंगे। जबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने आशीष दुबे तो कांग्रेस ने दिनेश यादव को उम्मीदवार बनाया है।